Railway NTPC Vacancy 2024 : रेलवे एनटीपीसी भर्ती 11558 पदों पर नोटिफिकेशन जारी 2024

Follow Now..

इच्छुक विद्यार्थी आवेदन करने के लिए नीचे दिए गये मोबाइल नंबर पर कॉल या मैसेज करे –

Railway NTPC Vacancy 2024 : रेलवे NTPC भर्ती का 11558 पदों पर नोटिफिकेशन जारी 2024 कर दिया गया है। रेलवे NTPC भर्ती के आवेदन 14 सितंबर 2024 को प्रारंभ हो गए है। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 तक रखी गई हैं। संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Railway NPTC Vacancy 2024 Outline 🤩

संगठन का नामRailway Recruitment Board (RRB)
कुल पद11558
नौकरी करने का स्थानभारत
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/

Railway NPTC Vacancy 2024 Notification Details 🤔

रेलवे एनटीपीसी भर्ती पर आवेदन 14 सितंबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक कर सकते है।

EventDate
आवेदन प्रारंभ तिथि14 सितंबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024

Number of posts in Railway NTPC Recruitment 🫡

रेलवे NTPC भर्ती के लिए कुल पदो की संख्या 11558 रखी गई है। जिसमे 12वी पास अभ्यर्थियों के लिए पदों की संख्या 3445 रखे गए हैं इसमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के 990 पद, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट के 361 पद, ट्रेन क्लर्क के 72 पद और वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के 2022 पद रखे गए हैं।

जबकि स्नातक (Graduate) अभ्यर्थियों के लिए 8113 पद रखे गए हैं। इसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए 3144 पद, मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक के लिए 1736 पद, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के लिए 732 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए 1507 पद और स्टेशन मास्टर के लिए 994 पद रखे गए हैं।

रेलवे NTPC भर्ती 2024 की संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Railway NPTC Vacancy 2024 Application Fee 😐

रेलवे NTPC भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 /- रखा गया है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन, ईबीसी, पीडब्ल्यूडी और सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रखा गया है इस भर्ती के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

CategoryFee
General/OBC/EWS500 /-
SC/ST/Women/Ex-servicemen250 /-
General, OBC और EWS के अभ्यर्थी रेलवे NTPC सीबीटी के फर्स्ट फेज में शामिल होते हैं तो उन्हें ₹400 की फीस वापस रिफंड कर दी जाएगी और आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थी को पूरी फीस वापस रिफंड कर दी जाएगी।

Railway NPTC Vacancy 2024 Age Limit 🧐

  • रेलवे NTPC भर्ती में कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तक रखी गई है।
  • जबकि स्नातक (Graduate) पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष तक रखी गई है।
  • रेलवे NTPC भर्ती 2024 की आयु गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • Age Relexation – आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार  छूट दी गई है।

Railway NPTC Vacancy 2024 Education Qualification 🤓

  • रेलवे NTPC भर्ती में अगर अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से स्नातक (Graduate) पास कर ली है तो वह स्नातक वाली भर्ती में आवेदन कर सकता है।
  • रेलवे NTPC भर्ती में अगर अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वी पास कर ली है तो वह 12वी पास वाली भर्ती में आवेदन कर सकता है।
  • रेलवे NTPC भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता और अन्य संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Railway NPTC Vacancy 2024 Documents Required 😎

  • अभ्यार्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • आधार कार्ड
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

Railway NPTC Vacancy 2024 Important Links 😇

रेलवे NTPC भर्ती 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

HeadingLinks
आवेदन प्रारंभ तिथि14 सितंबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदनClick Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here

Leave a Comment