Animal Attendant Exam Date Notice 2024 : पशु परिचर परीक्षा तिथि नोटिस जारी 2024, यहां से PDF डाउनलोड करे

Follow Now..

Animal Attendant Exam Date Notice 2024 : पशु परिचर परीक्षा पर 30 अक्टूबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान पशु परिचर की परीक्षा 01 दिसंबर 2024, 02 दिसंबर 2024 और 03 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा यह परीक्षा एक दिन में दो पारियों में आयोजित की जाएगी।

Table of Contents

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 5934 पदों पर आयोजित की जाएगी। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पदों की संख्या 5281 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए पदों की संख्या 653 पद है।

Animal Attendant Exam Date Notice 2024

  • आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
  • अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।
  • परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा।
  • अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ को गहरा करना होगा।
  • यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा।
  • 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

Animal Attendant Exam Date Notice 2024 चेक प्रक्रिया

पशु परिचर परीक्षा के नोटिस का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन उसमे दिए गए दिशा- निर्देश को पढ़ लेना है।

Animal Attendant Exam Date Notice 2024 Important Links

पशु परिचर परीक्षा के नोटिस का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

HeadingLinks
एग्जाम नोटिस PDF डाउनलोड लिंकClick Here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here
Join WhatsApp Group LinkClick Here
Join Telegram Group LinkClick_Here


Leave a Comment

banner