Follow Now..
02 अगस्त 2024 के करेंट अफेयर्स यहां से आप पढ़ सकते हैं। तथा शिक्षा समाचार का pdf वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
02 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स
- प्रतिवर्ष 01 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व लंग कैंसर दिवस’ मनाया जाता है।
- केंद्र सरकार ने 1983 बैच की सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ‘प्रीति सूदन’ को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।
- ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर’ को आर्मी की मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।
- भारत 6 अगस्त से तमिलनाडु के सुलार में पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा।
- यूनेस्को की ‘46वीं विश्व धरोहर समिति सत्र’ का 31 जुलाई को नई दिल्ली में समापन हुआ है।
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए परिसर में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगा।
- पशुपालन और डेयरी विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के राज्य और जिला नोडल अधिकारियों के लिए सॉफ्टवेयर और नस्लों पर ‘21वीं पशुधन गणना’ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है।
- भारत ने 30 से 31 जुलाई को ‘राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय’, गुजरात में कानूनों, साइबर नीतियों और घटना शमन पर सूचना का आदान-प्रदान विषय पर कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव सेमिनार के दूसरे संस्करण की मेजबानी की है।
- हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने 31 जुलाई को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है।
- हाल ही में साधना सक्सेना नायर को चिकित्सा सेवा महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक निशानेबाजी में तीन मेडल जीते है ।
- बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास, ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी भारत कर रहा है।
02 अगस्त 2024 शिक्षा समाचार pdf लिंक
- दिनांक – 02 अगस्त 2024
- शिक्षा समाचार pdf डाउनलोड link – Click Here
- Join WhatsApp Group Link – Click Here
- Join Telegram Group Link – Click Here