Follow Now..
01 अगस्त 2024 के करेंट अफेयर्स यहां से आप पढ़ सकते हैं। तथा शिक्षा समाचार का pdf वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
01 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स
- वियतनाम के प्रधानमंत्री ‘फाम मिन्ह चिन्ह’ भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर 31 जुलाई को नई दिल्ली पहुँचे हैं।
- प्रतिवर्ष 31 जुलाई को दुनियाभर में ‘विश्व रेंजर दिवस’ मनाया जाता है।
- राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी।
- पेरिस ओलंपिक में शूटर ‘मनु भाकर’ और ‘सरबजोत सिंह’ ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है।
- श्रीलंका तीन अगस्त को प्रतिष्ठित ‘मद्रास-कोलंबो रेगाटा’ के 83वें संस्करण की मेजबानी करेगा।
- भारत ने ‘श्रीलंका’ को तीन T-20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया है।
- ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ‘मसूद पेज़ेशकियान’ ने औपचारिक रूप से संसद में शपथ ली है।
- लक्ष्मण प्रसाद आचार्य’ ने 30 जुलाई को असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है।
- केंद्रीय जल आयोग ने ग्लोबल वाटर टेक समिट- 2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत जीईईएफ ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार जीता है।
- राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने डिजिटल गवर्नमेंट सीनियर लीडर्स प्रोग्राम के लिए ‘IIM-बेंगलुरु’ के साथ साझेदारी की है।
- हाल ही में पेरियार टाइगर रिजर्व में बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित किया गया है।
01 अगस्त 2024 शिक्षा समाचार pdf लिंक
- दिनांक – 01 अगस्त 2024
- शिक्षा समाचार pdf डाउनलोड link – Click Here
- Join WhatsApp Group Link – Click Here
- Join Telegram Group Link – Click Here