Rajasthan Shramik Card Scholarship Form 2024 राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरे 2024, आवेदन शुरू

Follow Now..

Rajasthan Shramik Card Scholarship Form 2024 : राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के अंतर्गत कक्षा 6वी से उच्च शिक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थी इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब श्रमिको के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। यह योजना 01 जनवरी 2016 में लागू की गई थी।

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना छात्रवृत्ति राशि

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के अंतर्गत छात्र/छात्राओ को प्रदान की जाने वाली प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि इस प्रकार है।

कक्षाछात्रछात्रा
कक्षा 6 से 8 तक₹8000 /-₹9000 /-
कक्षा 9 से 12 तक₹9000 /-₹9000 /-
ITI₹9000 /-₹10000 /-
डिप्लोमा₹10000 /-₹11000 /-
स्नातक (सामान्य)₹13000 /-₹15000 /-
स्नातक (प्रोफेशनल)₹18000 /-₹20000 /-
स्नातकोत्तर (सामान्य)₹15000 /-₹17000 /-
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)₹23000 /-₹25000 /-

मेधावी छात्र/छात्राओ को नकद पुरस्कार

कक्षाछात्र/छात्रा
कक्षा 8 से 10 तक₹4000 /-
कक्षा 11 से 12 तक₹6000 /-
डिप्लोमा₹10000 /-
स्नातक (सामान्य)₹8000 /-
स्नातक (प्रोफेशनल)₹25000 /-
स्नातकोत्तर (सामान्य)₹12000 /-
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)₹35000 /-

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना पात्रता

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है।

  • अभ्यार्थी राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • मण्डल में हिताधिकारी के रूप में पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना चाहिए।
  • हिताधिकारी के पुत्र/पुत्री/पत्नि ही शिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) योजना के लिए पात्र होंगे।
  • हिताधिकारी की अधिकतम दो संतान अथवा एक संतान एवं पत्नी को ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता होगी, परन्तु यदि पति-पत्नि दोनों पंजीबद्ध हिताधिकारी हों तो पति-पत्नि के अधिकतम दो बच्चों को छात्रवृत्ति की पात्रता होगी। परन्तु मेधावी छात्र/छात्राओं को नगद पुरस्कार के लिए कोई सीमा नहीं होगी।
  • कक्षा 6 से स्नातकोत्तर स्तर की कक्षा में सरकारी या केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
  • राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी ITI एवं पॉलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
  • मेधावी छात्र-छात्रा द्वारा नगद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 75% अंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो। डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में (चिकित्सा, इंजिनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 प्रतिशत या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो/उत्तीर्ण की हो।
  • हिताधिकारी की पत्नि को छात्रवृत्ति की पात्रता के लिए उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो तथा शिक्षण संस्था में नियमित अध्ययनरत हो।
  • किसी वर्ष के लिए छात्रवृत्ति सुसंगत परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पश्चात् ही देय होगी।
  • ग्रीष्म अवकाश के बाद शिक्षण/प्रशिक्षण संस्था खुलने पर छात्र/छात्रा द्वारा आगामी कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने पर ही छात्रवृत्ति की पात्रता होगी। परन्तु 12वीं कक्षा, डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अन्तिम परीक्षा उत्तीर्ण करने की स्थिति में आगामी कक्षा में प्रवेश लेना आवश्यक नहीं होगा।
  • अधिनियम की धारा 17 तथा नियम, 2009 के नियम 45 के प्रावधानानुसार जो हिताधिकारी लगातार एक वर्ष की कालावधि तक अंशदान जमा नहीं करता है तो वह हिताधिकारी नहीं रहेगा, अतः ऐसे अंशदान के जमा कराने में चूक करने वाले निर्माण श्रमिक के पुत्र/पुत्री/पत्नि को योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति देय नहीं होगी। परन्तु उपरोक्त धारा एवं नियम के परन्तुक के अधीन हिताधिकार पुनर्स्थापन (restoration) होने पर छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा।
  • संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना आवश्यक दस्तावेज

  • हिताधिकारी के पंजीयन परिचय-पत्र की प्रति
  • अभ्यार्थी का फोटो और सिग्नेचर
  • आधार कार्ड
  • जनआधार कार्ड
  • जिस कक्षा या कोर्स के लिए छात्रवृत्ति चहिए , उस कक्षा की मार्कशीट
  • शिक्षण / प्रशिक्षण संस्था के प्रधान द्वारा प्रपत्र के निर्धारित कॉलम में हस्ताक्षर एवं मुहर लगाया जाना आवश्यक है।
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यार्थी लाभार्थी हो इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को पढ़े।

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना Important Links

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन लिंक- Click Here
  • ऑफलाइन फॉर्म PDF – Click Here
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF – Click Here
  • ऑफिसियल वेबसाइट- Click Here
  • Join WhatsApp Group Link – Click Here
  • Join Telegram Group Link – Click Here

Leave a Comment

banner