Follow Now..
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024: राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024, बालिकाओ को मिलेंगे 1 लाख रुपए आवेदन शुरू हो गए है। राजस्थान सरकार द्वारा गरीब परिवार की बालिकाओ को लाभ पहुंचाने की शुरुआत है। इस योजना में लाभ पाने वाली बालिकाओ को ₹100000 का सेविंग बाउंड राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा ।
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना पात्रता
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है।
- लाभार्थी राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए।
- बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल में होना अनिवार्य है।
- राज्य के सभी परिवारों की बालिकाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत बालिका को जन्म से लेकर अधिकतम आयु – 21 वर्ष तक लाभ मिलेगा।
7 किस्तों में मिलेंगे 01 लाख रूपये
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत् बालिकाओ को 21 वर्ष की आयु तक मिलेंगे ₹01 लाख। 7 चरणों में मिलेंगे रूपये, पहेली क़िस्त ₹2500 की मिलेगी।
- ₹2500 : बालिका के जन्म के समय।
- ₹2500 : 1 वर्ष की आयु और टीकाकरण के पूर्ण होने पर।
- ₹4000 : कक्षा 01 में प्रवेश समय।
- ₹5000 : कक्षा 6वीं में प्रवेश।
- ₹11000 : कक्षा 10वीं में प्रवेश।
- ₹25000 : कक्षा 12वीं में प्रवेश।
- ₹50000 : स्नातक(Graduation) परीक्षा में उत्तीर्ण या 21 वर्ष पूर्ण होने पर।
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज
- अभ्यार्थी का फोटो
- जन्म प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड (माता-पिता)
- जनआधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (माता / पिता )
- अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यार्थी लाभार्थी हो।
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, आप नजदीकी जन सेवा केंद्र या ई-मित्र के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरवा सकते है | हर क़िस्त से पहले आपको वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है | पहेली 6 क़िस्त माता/पिता के खाते में आएगी एवं अंतिम क़िस्त बालिका के खाते में आएगी, बालिका का खाता होना अनिवार्य है |
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना Important links
- ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF – Click Here
- ऑफिसियल वेबसाइट- Click Here
- Join WhatsApp Group Link – Click Here
- Join Telegram Group Link – Click Here