Follow Now..
05 अगस्त 2024 के करेंट अफेयर्स ,इतिहास व शिक्षा समाचार यहां से आप पढ़ सकते हैं। तथा शिक्षा समाचार का pdf वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
05 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स
- प्रतिवर्ष 04 अगस्त को ‘अमेरिकी तट रक्षक दिवस’ मनाया जाता है।
- आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए ‘5वीं एआईटीआईजीए संयुक्त समिति’ की बैठक जकार्ता में गईं।
- ‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ ने 03 अगस्त को नई दिल्ली में श्रीलंका के सिविल सेवकों के लिए चौथे क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया है।
- राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन 03 अगस्त को ‘राष्ट्रपति भवन’ में संपन्न हुआ है।
- ‘आकाशवाणी संगीत समारोह’ 03 अगस्त से नई दिल्ली के आकाशवाणी परिसर में शुरू हुआ है।
- डॉ.ग्रिसन जॉर्ज ने ICAR-CMFRI के निदेशक का पदभार संभाला हैं।
- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘HDFC लाइफ’ पर नियमों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
- हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर ‘डेनियल सेल्जनिक’(Daniel Selznick) का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने नई दिल्ली में ‘अंगदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया।
- सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ‘विशेष लोक अदालत’ का 03 अगस्त को समापन हुआ है। यह लोक अदालत नई दिल्ली में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
05 अगस्त 2024 महत्व
- 2018 – उत्तर प्रदेश के मुगल सराय जंक्शन का नाम बदलकर ‘दीनदयाल उपाध्याय’ रेलवे स्टेशन किया गया था।
- 2019 – भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर से संविधान में उल्लेखित धारा 370 को हटा दिया और इस राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया। अब इसे जम्मू एवं कश्मीर और लद्धाख केंद्र शासित प्रदेशों के नाम से जाना जाता है।
- राजस्थान के स्कूलों में अब धारा 370 हटाने वाले दिन (5 अगस्त) को ‘स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस’ के नाम से पढ़ाया जाता है।
- 2020 – 5 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। जिसे हम ‘राष्ट्रीय स्वाभीमान दिवस’ के रूप में मनाते है।
- 5 अगस्त 1775 – इस तारीख को, बंगाल क्षेत्र के एक प्रमुख व्यक्ति महाराजा नंदकुमार को जालसाजी के झूठे आरोप के कारण कलकत्ता में फांसी दी गई थी।
05 अगस्त 2024 शिक्षा समाचार pdf लिंक
- दिनांक – 05 अगस्त 2024
- शिक्षा समाचार pdf डाउनलोड link – Click Here
- Join WhatsApp Group Link – Click Here
- Join Telegram Group Link – Click Here